19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीएमसीएच में एमबीबीएस के तीसरे बैच की काउंसेलिंग शुरू

जीएमसीएच

पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में एमबीबीएस के तीसरे बैच में नामांकन के लिए काउंसेलिंग का कार्य बुधवार से शुरू हो गया. यह राज्य स्तर पर निर्धारित कुल 85 सीटों पर एमबीबीएस पाठ्यक्रम 2025 हेतु छात्र छात्राओं का चयन किया जा रहा है. वहीं बीते दिनों केन्द्रीय कोटे के लिए 15 स्टूडेंट्स में से मात्र चार स्टूडेंट्स ने ही काउंसेलिंग में भाग लिया था. आल इंडिया के लिए निर्धारित शेष 11 सीटों के लिए अब दुसरे चरण की प्रतीक्षा की जा रही है. इधर पहले चरण में चल रहे काउंसेलिंग के कार्य में आये सभी छात्र छात्राओं के लिए जीएमसीएच के एकेडमिक सेक्शन में कई टेबल लगाकर स्टूडेंट्स द्वारा प्रस्तुत किये जा रहे कागजातों एवं दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है. काउंसेलिंग का यह कार्य आगामी 29 अगस्त तक चलेगा. उक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रो. डॉ. हरिशंकर मिश्र ने बताया कि काउंसेलिंग में आने वाले सभी छात्र छात्राओं के द्वारा जिन जिन प्रमाण पत्रों को समर्पित किया जा रहा है उनसब की प्रारम्भिक स्तर से ही गहन रूप से जांच की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि यह राज्य द्वारा निर्धारित सीटों के लिए काउंसेलिंग चल रहा है जो 29 अगस्त तक चलेगा वहीं केन्द्रीय कोटे के शेष खाली सीटों के लिए दूसरे चरण में होने वाली काउंसेलिंग का इन्तजार है. इस मौके पर एकेडमिक प्रभारी एवं प्राध्यापक डॉ. एके. झा, डॉ. कनिष्क कुणाल एवं अन्य प्राध्यापक चिकित्सक भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel