निगम को पत्र के माध्यम से आया है प्रतियोगिता कराने का आदेश
प्रतियोगिता के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले किए जायेंगे पुरस्कृत
पूर्णिया. नगर निगम अब लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए मासिक स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता का आयोजन शुरू करेगा. यह प्रतियोगिता इसी माह में शुरू होगा. इस तरह के प्रतियोगिता कराने से शहर स्वच्छ व सुंदर दिखेगा. प्रतियोगिता के दौरान सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले वार्ड के पार्षद और संबंधित पदाधिकारी सहित वहां के कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता कराने का आदेश विभाग से सभी निकायों को पत्र के माध्यम से आया है. यह प्रतियोगिता प्रत्येक महीने आयोजित की जायेगी.इस दौरान निर्णायक मंडल निगम क्षेत्र में पड़ने वाले सभी वार्डों में कुछ बिंदुओं पर जांच करेंगे और उसके बाद निर्णय देंगे. इस तरह प्रत्येक माह स्वच्छ वार्ड पुरस्कृत किये जायेंगे. जानकारी के मुताबिक, प्रतियोगिता में डोर-टू-डोर कचरे का शत-प्रतिशत उठाव के साथ अन्य बिंदुओं से जुड़े सवाल होंगे. नगर निगम के सभी 46 वार्डों में डोर-टू-डोर शत-प्रतिशत हो, इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर जांच की जायेगी. वहीं प्रतियोगिता में सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णत: प्रतिबंध करना, खुले में कचरा फेकने, शौच करने व पेशाब करने पर रोक, शहर की विशिष्ट पहचान, विरासत और शौचालयों को दर्शाने वाले साइनेज, दीवार, चौराहा, गोलंबर आदि पर पेंटिंग के माध्यम से प्रदर्शित किया जाना है.
शौचालयों में साफ-सफाई पर होगा फोकस
इसके अलावा सभी सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों को गूगल मैप पर अंकित करने के साथ-साथ सभी शौचालयों में साफ-सफाई का समुचित ध्यान रखा जाएगा. जबकि सभी सार्वजनिक शौचालय के बाहर क्यूआर कोड अंकित रहेगा जिससे कि लोग उसका फीडबैक दे सके. प्रत्येक महीने एक जीरो वेस्ट इवेंट आयोजित की जायेगी. इस आयोजन के दौरान स्वच्छता चैंपियन को सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, सरकारी भवनों के बीच स्वच्छता रैंकिंग का आयोजन किया जायेगा. जिससे कि लोगों में स्वच्छता की भावना बढे़ और अपने वार्ड, घर व प्रतिष्ठानों को साफ-सुथरा रखें.
कहते हैं अधिकारी
स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता के आयोजन से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आयेगी. प्रतिस्पर्धा को लेकर लोग अपने आसपास व अपने वार्डों में ज्यादा साफ-सफाई पर ध्यान देंगे. इस तरह की प्रतियोगिता से शहर स्वच्छ व सुंदर दिखेगा. यह प्रतियोगिता वार्ड स्तर पर इसी माह से शुरू होगी.परिचय: पवन कुमार पवन, सिटी मैनेजर नगर निगम पूर्णिया
फोटो. 8 पूर्णिया 13- नगर निगम गेटडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है