जलालगढ़. आयुष्मान कार्ड बनाये जाने को लेकर प्रखंड सभागार में बीडीओ की अध्यक्षता में प्रखंड के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई. मौके पर बीडीओ ममता कुमारी ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है. कहा कि सरकार की इस लाभकारी योजना की जानकारी सभी अधिकारी जनप्रतिनिधि व पीडीएस विक्रेता अपने स्तर से छूटे हुए लाभुकों को जागरूक करते हुए उनका आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग करें. मौके पर पीएचसी जलालगढ़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मो तनवीर हैदर, एमओ रजनीश कुमार, सहकारिता पदाधिकारी गौतम कुमार, कृषि पदाधिकारी दिलीप रजक, मनरेगा के पीओ सुप्रिया कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है