20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीएलएम कॉलेज की गरिमा कायम रखने में सहयोग करे प्रबुद्ध समाज : डॉ प्रमोद

गणमान्य नागरिकों की बैठक को प्रधानाचार्य ने किया संबोधित

– नगर परिषद् के पूर्व अध्यक्ष की अध्यक्षता में कॉलेज में गणमान्य नागरिकों की बैठक को प्रधानाचार्य ने किया संबोधित पूर्णिया/बनमनखी. गोरेलाल मेहता काॅलेज, बनमनखी में मंगलवार को काॅलेज के प्रधानाचार्य कक्ष में बनमनखी के गणमान्य नागरिकों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता बनमनखी नगर परिषद् के पूर्व अध्यक्ष नरेश कुमार यादव ने की. पूर्व अध्यक्ष नरेश कुमार यादव समेत सभी उपस्थितजनों ने सर्वसम्मति से कहा कि पूरा बनमनखी समाज काॅलेज के साथ है और आने वाले समय में भी हर परिस्थिति में कॉलेज का सहयोग करेगा. काॅलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद भारतीय ने काॅलेज के साथ खड़े होने के लिये समस्त काॅलेज परिवार की ओर से नागरिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और काॅलेज में शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए अपना संकल्प दुहराया. उन्होंने कहा कि समाज के सहयोग से गोरेलाल मेहता काॅलेज हर चुनौती का सामना करने को तैयार है. बैठक में उपस्थित सभी नागरिकों ने काॅलेज परिवार को अपना पूर्ण सहयोग एवं समर्थन देने का आश्वासन दिया. वक्ताओं ने कहा कि काॅलेज शिक्षा और संस्कृति का केंद्र है.अतः उसकी गरिमा को बरकरार रखने में सामाजिक स्तर पर भी प्रयास किया जाएगा.बैठक में गण्यमान्य नागरिकों में राम कुमार, ओमप्रकाश अग्रवाल, शिरीष पासवान, अशोक सर्राफ, संजीव कुमार, वीरेंद्र यादव एवं नरेश कुमार यादव प्रमुख थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel