पूर्णिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, विधानसभा में विपक्ष के नेता सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में शुरू की गई वोट अधिकार यात्रा ने एनडीए सरकार की नींव हिलाकर रख दी है. राहुल गांधी वोट अधिकार यात्रा को लेकर जिन-जिन जिलों में पहुंच रहे हैं वहां लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है.पूर्णिया कांग्रेस के प्रवक्ता जवाहर किशोर उर्फ रिंकू यादव ने कहा कि 24 अगस्त को पूर्णिया में आयोजित वोट अधिकार यात्रा काफी सफल रहा. यात्रा में बड़ी संख्या में चार चक्का वाहन, मोटरसाइकिल, घोड़ा आदि का प्रदर्शन किया गया. रिंकू यादव ने पूर्णिया में वोट अधिकार यात्रा को सफल बनाने के लिए आम जनमानस सहित पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

