पूर्णिया. निजी स्कूलों की समस्याओं को बेहतर तरीके से निदान करने के उद्देश्य से सीमांचल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, पूर्णिया प्रमंडल के प्रखंड स्तरीय कमेटी बनाने के द्वितीय चरण में के. नगर प्रखंड के पूर्ण अरण्य प्राइवेट आई.टी.आई में बैठक हुई. इसमें प्रखंड प्रभारी शिवशंकर झा, शीला कुमारी सहित के. नगर के कई स्कूल निदेशक शामिल हुए. बैठक में न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के निदेशक आशीष कुमार साह को सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. इस बैठक में जिलाध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम उपस्थित रही. इसमें उपाध्यक्ष ई. विनोद कुमार, जिला सचिव मनोरंजन कुमार, संयुक्त कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार साह, उप सचिव कवीश कुमार एवं आइ. टी. सह मीडिया प्रभारी ऋतुराज आनंद शामिल थे. जिलाध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी एवं उन्हें प्रखंड के सभी निजी स्कूलों की यू डाइस, ई. संबंधन एवं ज्ञानदीप पोर्टल सहित सभी समस्याओं को जिला कार्यकारिणी समिति से समन्वय स्थापित कर निदान करवाने का निर्देश दिया. जिला सचिव मनोरंजन कुमार ने भी उन्हें सभी निदेशकों से राय मशवरा कर अगले माह तक प्रखंड स्तरीय कार्यकारिणी समिति का गठन करने को कहा. साथ ही साथ आगामी 11 जनवरी को आयोजित आम बैठक में अधिक से अधिक संख्या में स्कूल निदेशकों को शामिल होने का आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

