पूर्णिया. दुर्गापूजा आयोजन को लेकर कोर्ट स्टेशन सार्वजनिक दुर्गा मंदिर समिति के कार्यकारिणी समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. कमेटी के अध्यक्ष केशव कुमार गिरी की अनुपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता वर्तमान उपाध्यक्ष भोला यादव ने की. उक्त बैठक में आगामी दुर्गा पूजा की व्यापक तैयारी, रंग रोगन, सजावट, पंडाल, कार्यालय निर्माण एवं प्रसाद वितरण की तैयारी पर चर्चा की गई. इसमें श्रद्धालुओं से स्वेच्छापूर्वक पूजा के लिए सहयोग राशि के संग्रह आदि की भी बात कही गई. सदस्यों ने मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा का निर्माण, पूजा की पहली तिथि से ही प्रसाद का निर्माण एवं प्रसाद वितरण आदि के लिए टीम बनाने की बात पर कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने एक स्वर में सहमति जतायी. इस अवसर पर भोला यादव, सुरेश पूर्व, नित्यानंद यादव, अमरनाथ झा, अश्विनी सिंह, सरोज मिश्रा, पप्पू गिरी, राणा शरण, अमन कुमार बिल्ला, प्रहलाद पासवान, बजरंगी इत्यादि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

