21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल में छात्रों की कम उपस्थिति पर आयुक्त ने जतायी चिंता

आयुक्त ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय

आयुक्त ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीनगर का किया औचक निरीक्षणपूर्णिया. प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने बुधवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीनगर, प्रखंड सह अंचल कार्यालय, श्रीनगर एवं पंचायत सरकार भवन, गढ़िया बलुआ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. सर्वप्रथम आयुक्त ने 10:14 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीनगर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कक्षा 9 में (ए तथा बी) में 149 में से 41 विद्यार्थी, कक्षा -10 में 72 में से 13, कक्षा -11 में 179 में 10 तथा कक्षा -12 में 197 में मात्र 7 छात्र उपस्थित थे. कम उपस्थिति पर आयुक्त ने चिंता व्यक्त की. कक्षा – 10 के कमरे की स्थिति जर्जर पायी गयी. मौके पर उपस्थित प्राचार्य ने बताया कि वर्ष 2018 के बाद मरम्मत कार्य नहीं हुआ है. प्रबंध समिति की बैठक में निर्णय लिया जाता है. इसके बाद अनुपस्थिति पंजी का अवलोकन किया गया. अवलोकनोपरांत पाया गया कि राम विलास पासवान पुस्तकालय अध्यक्ष अनुपस्थित पाये गये. पूछने पर बताया गया कि इनकी प्रतिनियुक्ति जिला मुख्यालय में की गयी है. आयुक्त ने विद्यालय में पठन-पाठन, शत-प्रतिशत शिक्षकों एवं कर्मियों की उपस्थिति तथा नियमित रूप से साफ-सफाई कराने का निदेश दिया.

शरारती लड़कों पर लगायें पाबंदी

निरीक्षण के दौरान विद्यालय से सटे मैदान में अनावश्यक रूप से कुछ शरारती लड़कों को बैठा देखा गया. पूछने पर लड़कों द्वारा वहां बैठने का कोई स्पष्ट उत्तर नही दिया गया. आयुक्त ने कहा कि विद्यालय अवधि में प्रांगण एवं मैदान में बैठना उचित स्थिति नही है.थाना प्रभारी को निदेश दिया गया कि डायल-112 के माध्यम से ऐसे शरारती लड़कों को विद्यालय प्रांगण एवं मैदान अनावश्यक बैठने पर पाबंदी लगाना सुनिश्चित करें.

प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय

पूर्वा- 10:31 बजे प्रखंड सह अंचल कार्यालय, श्रीनगर के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. कार्यालय विधिवत खुले पाये गये तथा कर्मी उपस्थित थे. निरीक्षण के क्रम में अंचल अधिकारी उपस्थित थे. विशेष गहन पुनरीक्षण- 2025 हेतु कैम्प संचालित पाया गया. कैम्प में मो. शहबाज आलम, उर्दू अनुवादक कुछ फार्म के साथ बैठे पाये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel