14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने लहराया परचम

राज्य स्तरीय खेलकूद उमंग -2025

राज्य स्तरीय खेलकूद उमंग -2025

पूर्णिया. विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, पटना द्वारा राज्य स्तरीय खेलकूद उमंग -2025 का आयोजन पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया. इसमें पूरे बिहार के सभी अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया. पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय के 13 छात्र- छात्राओं ने भी भाग लिया था. पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों में से चेस बॉयज कैटेगरी में ऋषभ कुमार ने गोल्ड मेडल जीता है. वहीं चेस गर्ल्स कैटेगरी में आकांक्षा राज ने सिल्वर मेडल जीता. गर्ल्स हाई जंप कैटेगरी में पल्लवी जोशी और कुमारी अनिशा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसके अलावा 400 मीटर रेस बॉयज कैटेगरी में सोनू कुमार ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता है. संस्थान के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय आयोजन में संस्थान के तरफ से छात्र-छात्राओं द्वारा इतने मेडल जीतना बहुत बड़ी उपलब्धि है. साथ ही संस्थान के स्पोर्ट्स इंचार्ज मो इफ्तेखार आलम ने भी छात्र छात्राओं के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है और बताया कि हमारी मेहनत रंग लायी है. संस्थान के असैनिक विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो सौरभ कुमार ने भी बताया कि छात्र छात्राओं ने राज्य स्तरीय आयोजन में भी अपना परचम लहराया है. राज्य स्तरीय खेल कूद उमंग 2025 का आयोजन दिनांक 03 फरवरी से 05 फरवरी तक पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें