14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुबह-शाम सताएगी ठंड, दिन में धूप से राहत मिलने के आसार

दिन में धूप से राहत मिलने के आसार

पूर्णिया. ठंड से अभी राहत के आसार नहीं हैं. मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है जिसमें ठंड और बढ़ सकती है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो अभी सुबह और शाम के समय ठंड सताएगी जबकि दिन में धूप निकलने से राहत मिलेगी. आईएमडी के अनुसार शुक्रवार की सुबह भी घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. आइएमडी ने अगले 48 घंटे के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान वाहनों के परिचालन में सतर्कता बरतने की भीअपील की गई है. गुरुवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 23.0 एवं न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम का मूड अब बदलने वाला है. इस बीच मौसम के तापमान में उतार चढ़ाव की संभावना बनी हुई है. यही वजह है कि गुरुवार को भी जिले में घना कोहरा छाया रहा. इस दौरान लोगों को यात्रा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस कारण गाड़ियों की रफ्तार बहुत धीमी करनी पड़ी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है पर फरवरी की शुरुआत में नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से एक बार फिर ठंड का असर तेज हो सकता है. मौसम विज्ञानी मानते हैं कि ठंड देर से आयी है और देर से ही जाने वाली है. इधर, शहर पर कोहरे का असर देखा जा रहा है. इससे सुबह देर से सड़कों और बाजारों में रौनक आ रही है. शाम के बाद भी सन्नाटा पसर जा रहा है.

—————————-

तापांतर पर एक नजर

तारीख न्यूनतम अधिकतम

30 जनवरी 10.0 23.0

29 जनवरी 11.9 24.6

28 जनवरी 22.8 12.127 जनवरी 10.2 24.026 जनवरी 9.0 23.025 जनवरी 10.9 22.724 जनवरी 12.9 16.223 जनवरी 13.1 16.022 जनवरी 12.9 20.421 जनवरी 11.7 16.2————-

फोटो. 30 पूर्णिया 6- सुबह में आसमान में छाया कुहासा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel