28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निपीड़ितों को सीओ ने दिया आपदा राशि का चेक

18 परिवार के घर , नगदी सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया था

भवानीपुर. भवानीपुर प्रखंड अतर्गत सुरैती पंचायत के डढ़वा गांव में बीते 29 अप्रैल को भीषण अगलगी में डढ़वा गांव के 18 परिवार के घर , नगदी सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया था. अंचलाधिकारी ईशा रंजन की ओर से घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार का सूची बनाकर सहयोग के लिए आपदा प्रबंधन को सूची बनाकर भेजा गया था. सूची के मुताबिक आपदा प्रबंधन से पीड़ित परिवार को सहयोग की राशि प्राप्त हुई है. अंचलाधिकारी ने शुक्रवार को अंचल कार्यालय के वेश्म कक्ष में पीड़ित परिवार को चेक प्रदान किया. उन्होंने बताया प्रत्येक पीड़ित परिवार को 12 हजार का चेक प्रदान किया गया है. इसके बाद पीड़ित परिवारों का अभिलेख अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा की स्वीकृति अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा. अनुमोदन उपरांत आवंटन प्राप्त होते ही प्रत्येक पीड़ित परिवार को 8-8 हजार रुपया का चेक प्रदान किया जाएगा. पीड़ितों में सोमा देवी पति स्वर्गीय डिवल राम, रानी देवी पति सिकंदर राम ,शोभा देवी पतिजयकांत राम ,फूलन देवी पति अमोल राम ,गीता देवी पति कपिल देव राम ,पगली देवी पति मुसो राम ,कालिया देवी पति योगेंद्र राम ,भुखरी देवी पति सुरेश राम ,भदई देवी पति स्वर्गीय अर्जुन राम ,गौरी कुमारी पति रविंद्र कुमार ,दुखनी देवी पति स्वर्गीय छतीश राम ,मीरा देवी पति राजो राम ,चंदा देवी पति दिलीप राम ,मीरा देवी पति स्वर्गीय अनिक राम, रिंकी देवी पति नंदन राम, शमाती कुमारी पति रणधीर कुमार, माला देवी पति राजेंद्र राम ,नीतू देवी उर्फ नीतू कुमारी पति पिंटू राम शामिल हैं. फोटो :24 पूर्णिया 10- अग्निपीड़ितों को चेक प्रदान करतीं अंचलाधिकारी ईशा रंजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें