केनगर. दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत केनगर प्रखंड के काझा पंचायत के काझा बाजार में रविवार से सफाई अभियान की शुरुआत की गई. मुखिया राजेश कुमार साह के नेतृत्व में स्वच्छता कर्मी झाड़ू फावड़ा के साथ सड़क पर उतरे और विभिन्न चौक चौराहे एवं गली मुहल्ले तक साफ सफाई की. इस दौरान जगह जगह जमा कचरे का निस्तारण भी किया गया. मुखिया राजेश कुमार साह ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत यह साफ सफाई छठ पूजा तक लगातार चलेगी. सफाई अभियान में स्वच्छता पर्यवेक्षक धर्मेन्द्र कुमार ,पंचायत सचिव उत्तम कुमार वर्मा तथा अन्य सभी पंचायत क्षेत्र के स्वच्छताग्रही शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

