श्रीनगर. जिला पदाधिकारी पूर्णिया के निर्देश पर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बुधवार को समन्वयक बैठक एवं व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य श्रीनगर प्रखंड को बाल विवाह मुक्त बनाने की दिशा में ठोस रणनीति तैयार करना तथा विभिन्न विभागों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के बीच प्रभावी समन्वय स्थापित करना रहा. बैठक के दौरान बाल विवाह की रोकथाम बाल संरक्षण किशोरियों के सशक्तिकरण एवं सामुदायिक सहभागिता को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने बाल विवाह मुक्त श्रीनगर प्रखंड के लक्ष्य को साकार करने हेतु सामूहिक रूप से कार्य करने का संकल्प लिया. बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि बैगलेस शनिवार के अवसर पर विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से किशोरियों किशोरों एवं उनके अभिभावकों को बाल विवाह की रोकथाम बाल संरक्षण पॉक्सो अधिनियम तथा बाल अधिकारों से संबंधित जानकारी नियमित रूप से दी जाएगी.साथ ही प्रखंड स्तरीय बाल कल्याण समिति पंचायत समिति एवं वार्ड स्तरीय समितियों की नियमित बैठकें आयोजित करने पर विशेष बल दिया गया. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी गन्नौर पासवान, प्रमुख मोहम्मद शाहनवाज आलम, अंचल अधिकारी निकिता अग्रवाल, पंचायत सचिव राजीव कुमार, मुखिया सुनील कुमार पासवान, मुखिया नूतन देवी, प्राण मोहन मिश्र, सीडीपीओ सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

