14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कचहरी बलुआ-चम्पानगर मार्ग पर सीएनजी टेंपो की टक्कर से बच्चे की मौत, सड़क जाम, हंगामा

कचहरी बलुआ-चम्पानगर मुख्यमार्ग पर रविवार की संध्या लगभग 4:30 बजे हुए सड़क हादसे में एक सात वर्षीय मासूम की मौत हो गयी.

परिजन व घायल बच्चे को अस्पताल के बदले बीच रास्ते में उतार कर भागने से पनपा आक्रोश

बनमनखी. कचहरी बलुआ-चम्पानगर मुख्यमार्ग पर रविवार की संध्या लगभग 4:30 बजे हुए सड़क हादसे में एक सात वर्षीय मासूम की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मसूरिया वार्ड संख्या 16 निवासी हरेराम ऋषि के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चम्पानगर से कचहरी बलुआ की ओर जा रहे एक सीएनजी टेंपो चालक ने सड़क किनारे खड़े पिंटू को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद चालक मौके से भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. घायल बच्चे को इलाज के लिए ले जाने के नाम पर चालक ने उसे अपने वाहन में बैठाया, लेकिन रास्ते में बच्चे की गंभीर हालत देखकर घबरा गया. परिजनों सहित उसे सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया. ग्रामीणों द्वारा अस्पताल ले जाने से पहले ही मासूम ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही आक्रोश फैल गया और ग्रामीण शव के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मुख्यमार्ग को जाम कर घंटों हंगामा करते रहे. वे मृतक परिवार को उचित मुआवजा और दोषी चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. थाना अध्यक्ष अभय रंजन ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो गयी है और मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel