बायसी. प्रखंड मुख्यालय के प्रशिक्षण भवन में सेविकाओं का दो बैच का प्रशिक्षण समाप्त हुआ. प्रशिक्षण समाप्ति के उपरांत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उषा किरण ने सभी को प्रमाणपत्र वितरण किया. सक्षम आंगनबाड़ी और मिशन पोषण 2 जीरो के तहत 6 साल से कम उम्र के बच्चों के समग्र विकास जैसे शारीरिक, मानसिक, संज्ञानात्मक, सामाजिक, भावनात्मक, नैतिक भाषा का विकास करने के लिए पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के बारे में बताया गया. प्रशिक्षण में आधारशिला पाठ्यक्रम नवचेतना खेल आधारित गतिविधियों के माध्यम से सेविकाओं को पूर्व शिक्षा देने सेविकाओं को विद्यालय पूर्व शिक्षा देने के लिए प्रशिक्षित किया गया . सेविकाओं को केंद्र संचालन हेतु कम लागत बिना लागत वाली सामग्री का उपयोग करना सिखाया गया . प्रशिक्षण के उपरांत सभी सेविकाओं ने कहा कि वे जो भी प्रशिक्षण यहां पर ली हैं वह अपने केन्द्रों में जाकर बच्चों को बताएंगी, ताकि बच्चे का सर्वांगीण विकास हो सके. इस मौके पर यूनिसेफ के उत्सव भारद्वाज, पिरामल के अतुल रघुवंशी, प्रदीप केवट, प्रखंड समन्वयक मो. आरफीन, महिला पर्यवेक्षिका उषा कुमारी, बीना चौधरी, मोनिका प्रिया, नेहा कुमारी समेत प्रखंड की अभी सेविका मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है