बॉलीवुड से आये कलाकारों ने दी दमदार प्रस्तुति, देर रात तक झुमते रहे लोग
सांसद ने जताया जनता का आभार,, कहा- विश्वास पर खरा उतरना मेरा लक्ष्य
पूर्णिया. विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर 17 सितंबर को पूर्णिया में एक ऐतिहासिक पल दर्ज हुआ, जब सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की ओर से पूर्णिया से हवाई सेवा शुरू होने की खुशी में कला भवन परिसर में भव्य संगीत सह सम्मान संध्या का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम से पूर्णिया ही नहीं, पूरे सीमांचल के लोगों के लिए उत्सव का माहौल बन गया. सांसद ने इसे पूर्णिया के सपनों की जीत बताया और कहा कि यह महज उद्घाटन नहीं बल्कि संघर्ष और मेहनत से हासिल उपलब्धि का जश्न है. बॉलीवुड से आए मशहूर सिंगर्स और परफॉर्मर्स ने संगीत संध्या खास बना दिया. गायक अल्तमाश फरीदी और आसिफ फरीदी, गायिका ऐश्वर्या पंडित और प्रसिद्ध डांसर माही-मनीषा ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. चार घंटे से अधिक समय तक चले इस आयोजन में कलाकारों के गीत और नृत्य ने ऐसा समां बांधा कि दर्शक दीर्घा तालियों और हूटिंग से गूंज उठा. मंच पर सांसद पप्पू यादव भी कलाकारों के साथ सुर मिलाते नजर आए और माइक लेकर गुनगुनाते नजर आए. संगीत संध्या का सबसे बड़ा आकर्षण डांसर माही-मनीषा का प्रदर्शन रहा. उनके लटके-झटकों और जोशीले अंदाज ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. हर प्रस्तुति पर तालियों और उत्साह का शोर गूंजता रहा. इसदौरान ऐश्वर्या पंडित की मधुर आवाज और अल्तमाश-आसिफ फरीदी की शानदार गायकी ने दर्शकों को बॉलीवुड का एहसास दिलाया. कलाकारों ने भी मंच से कहा कि पूर्णिया की जनता का उत्साह और दीवानगी देश में कहीं और देखने को नहीं मिली.शहर के गणमान्य नागरिकों से कराया उद्घाटन
इससे पहले सांसद पप्पू यादव ने सामाजिक, शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यवसाय, उद्योग, साहित्य और कला से जुड़े गणमान्य लोगों के हाथों फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कराया. इनमें अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अवधेश तिवारी, सचिव सुमन कुमार सिंह, आईएमए अध्यक्ष डॉ. सुधांशु, व्यवसायी संघ अध्यक्ष मुकेश जयसवाल, विजेन्द्र पब्लिक स्कूल के निर्देशक भानू बाबू, ब्राइट करियर स्कूल के निर्देशक गौतम सिन्हा, ब्रजेश ओटो महिन्द्रा के ब्रजेश मिश्रा, विशेष वर्मा, हुनत नाहर, रघुवीर प्रसाद अग्रवाल, राकेश चोरडिया, रुपेश डुंगरवाल, मंटू नाहर, अमित सिन्हा, महादेव केशरी ,सांसद प्रतिनिधि अफरोज आलम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजेन्द्र यादव, कुमार दिवाकर सिंह, संजय सिंह, दिवाकर चौधरी, इस्राइल आजाद, बबलू भगत, सहित कई प्रतिष्ठित लोग शामिल रहे. मंच पर सभी अतिथियों को मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया गया.संघर्ष की धरती से शुरू हुई उड़ान का है जश्न: पप्पू यादव
संगीत सह सम्मान संध्या को संबोधित करते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट का सपना अब पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ उद्घाटन नहीं, बल्कि हमारी जीत का जश्न है. जिस धरती पर हर कदम संघर्ष की कहानी रही, वहीं से आज उड़ान भरने लगी है. उन्होंने कहा कि सीमांचल के सपनों को अब कोई रोक नहीं सकता. साथ ही उन्होंने अगले संकल्प का ऐलान किया कि पटना की तरह पूर्णिया में मेट्रो सेवा भी लाकर रहेंगे.सांसद श्री यादव ने कहा कि पूर्णिया को एक साथ दो बड़ी सौगात मिली हैं. एयरपोर्ट से नियमित उड़ान की शुरुआत और दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव. उन्होंने कहा कि ये उपलब्धियां आने वाली पीढ़ियों को यह विश्वास दिलाएंगी कि संघर्ष और मेहनत से हर सपना पूरा किया जा सकता है. उन्होंने जनता से वादा किया कि सीमांचल का विकास अब किसी भी सूरत में रुकने वाला नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

