19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किडज़ी जॉनी किड्स व माउंट लिट्रा ज़ी में बाल दिवस उत्सव का आयोजन

किडज़ी जॉनी किड्स व माउंट लिट्रा ज़ी

पूर्णिया. किडज़ी जॉनी किड्स एवं माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई. बच्चों ने नेहरू जी के जीवन और उनके बाल प्रेम के बारे में जाना तथा उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया. इस मौके पर विद्यालय परिसर में बच्चों के लिए जादू का कार्यक्रम, म्यूज़िकल चेयर और नृत्य प्रस्तुति का आयोजन किया गया. बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ सभी गतिविधियों में भाग लिया. बाल दिवस उत्सव में बच्चों के लिए विशेष रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था भी की गई, जिससे कार्यक्रम का आनंद और भी बढ़ गया. विद्यालय की प्राचार्या अम्बरीन खान ने सभी बच्चों को उपहार प्रदान किए और उन्हें बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे भविष्य हैं, और उनका बचपन प्रेम, आनंद और सीख से भरपूर होना चाहिए. विद्यालय के निदेशक त्रिदीप कुमार दास ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम का समापन बच्चों की मुस्कुराहटों और उल्लास के साथ हुआ, जिसने इस बाल दिवस को वाकई यादगार बना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel