भवानीपुर . कनीय अभियंता दशरथ मंडल की ओर से अलग-अलग क्षेत्र के लिए टीम गठित कर विद्युत चोरी के विरुद्ध अभियान जा रहा है. इसी क्रम में अकबरपुर थानाक्षेत्र के सोनमा पंचायत के सोनमा गांव में विद्युत चोरी में तीन लोगों के विरुद्ध अकबरपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. सभी सोनमा पंचायत के सोनमा गांव के वार्ड संख्या 01 के निवासी हैं .कनीय अभियंता श्री मंडल ने बताया कि सोनमा निवासी अवधेश मंडल , वीरेंद्र मंडल एवं शंकर मंडल के विरुद्ध बिजली चोरी कर उपयोग करने को लेकर मामला दर्ज कराया गया है. बताया कि अवधेश मंडल बकाया 2596 जुर्माना 13118 कुल 16314, वीरेंद्र मंडल बकाया 1653 रुपया जुर्माना 9265 कुल 10918 , शंकर मंडल बकाया सहित जुर्माना 21828 के लिए मामला दर्ज किया गया है. छापामारी दल में कनीय सारणी पुरुष सहजानंद कुमार मानव बल रंजीत मंडल ,श्रीकांत मंडल शामिल थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि राशि जमा नहीं करने पर अविलंब गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है