पूर्णिया. पूर्णिया विवि ने सभी कॉलेज के परीक्षा विभाग के पदाधिकारी और कर्मियों की विवरणी तलब की है. कुलपति के मार्गदर्शन में नये परीक्षा नियंत्रक प्रो अरविंद कुमार वर्मा ने इस आशय का निर्देश सभी कॉलेजों को दिया है. सभी कॉलेजों से यह भी कहा गया है कि परीक्षा से संबंधित कार्यों को लेकर कॉलेज छात्रों से आवेदन लें और उसे विशेष दूत के माध्यम से विवि परीक्षा विभाग को उपलब्ध करायें जिससे कि उन आवेदनों का निराकरण किया जा सके. परीक्षा नियंत्रक के रूप में योगदान करने के बाद मंगलवार को प्रो अरविंद कुमार वर्मा ने कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह से मुलाकात की और परीक्षा विभाग के समुचित संचालन के लिए उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया. इधर, नये परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि विवि परीक्षा विभाग में एक हेल्प डेस्क बनाया जायेगा जहां से छात्रों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जायेगा. फोटो. 8 पूर्णिया 9 परिचय- प्रो. अरविंद कुमार वर्मा, नये परीक्षा नियंत्रक , पूर्णिया विवि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है