भवानीपुर. बीते 10 मार्च को भवानीपुर से संध्या समय घर जाने के क्रम में बाइक हादसे में किशोर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इलाज के दौरान पटना में उनकी मौत हो गयी है . मृतक व्यवसायी किशोर कुमार भवानीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत बड़हरी पंचायत के कुशाहा गांव निवासी राम प्रसाद मंडल के पुत्र थे. वे भवानीपुर में अभिजीत ट्रेडर्स के नाम से गिट्टी, बालू, छड़ एवं अन्य भवन निर्माण सामग्री का कारोबार करते थे. पटना में इलाज के दौरान व्यवसायी किशोर कुमार की मौत रविवार की देर रात्रि हो गयी. सोमवार को उनका शव भवानीपुर थाना लाया गया. जहां भवानीपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया. जदयू जिला महासचिव रूपेश कुमार मंडल ,ललन कुमार राय ,राजद जिला महासचिव जयंत गुप्ता सहित सैकड़ों लोग ने मृतक किशोर कुमार के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी. उपस्थित लोगों ने बताया कि मृतक किशोर कुमार मृदुभाषी मिलनसार एवं व्यापार में अपना अलग स्थान रखते थे. किसी भी सार्वजनिक काम में चाहे वह धार्मिक हो या सामाजिक उसमें उनकी अहम भूमिका होती थी. गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करना उनकी दिनचर्या का हिस्सा था. कुशाहा गांव के लोग मर्माहत हैं. मृतक की पत्नी और दो बच्चे समेत पूरा परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा में शव को अत्यंपरीक्षण के लिए पूर्णिया भेज दिया गया. फोटो :— 17 पूर्णिया 36- अंतिम दर्शन को लगा जमावड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

