10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनतेरस पर पूर्णिया में जमकर हुई धनवर्षा, बाजारों में दो सौ करोड़ पार हुआ कारोबार

धनतेरस पर पूर्णिया में जमकर हुई धनवर्षा

पूर्णिया. धनतेरस पर शनिवार को पूर्णिया समेत पूरे जिले के बाजारों में जमकर धन की बारिश हुई. जिले में सर्राफा से लेकर बर्तन, इलेक्ट्रानिक उपकरण, बाइक, स्कूटी, इलेक्ट्रानिक बाइक और स्कूटी, फोरव्हीलर, रेडीमेड कपड़े की दुकानें गुलजार रहीं. करीब 200 करोड़ से अधिक के कारोबार का अनुमाान है. सर्वाधिक भीड़ शहर के भट्ठा बाजार में हुई. भीड़ इतनी अधिक थी कि शाम में लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो रहा था. धनतेरस को लेकर शनिवार को भट्ठा बाजार दुल्हन की तरह सजा हुआ था जहां हर दुकान में खरीदारों की भीड़ नजर आ रही थी. इसके साथ ही रजनी चौक, कालीबाड़ी चौक, डीलक्स चौक की दुकानें भी खचाखच भरी थी. उधर, मधुबनी बाजार के साथ खुश्कीबाग और गुलाबबाग के बाजारों में भी खासी चहल-पहल रही. खास तौर पर गुलाबबाग में टीवीएस बाइक व स्कूटी के खरीदारों की खूब भीड़ उमड़ी.

फोरव्हीलर की भरपूर बिक्री

धनतेरस को लेकर फोरव्हीलर की बिक्री भरपूर रही. एडवांस बुकिंग के बाद भी बाजार में इसकी मांग लगातार बनी रही. फोरव्हीलर के अलग-अलग शो रुम की ओर से बताया गया कि सफ़ेद रंग की गाड़ियां लोगों की पहली पसंद रही. एडवांस बुकिंग के बावजूद लोगों की मांग देखते हुए आपूर्ति में कमी रही. इन गाड़ियों के शो रुम में ढाई सौ से ज्यादा वाहनों की बिक्री हुई है. प्रकाश टोयटा में 40 से अधिक गाड़ियां निकलीं जबकि शंकर मोटर्स से छी 40 वाहनों के निकलने की खबर है. वैसे, महेन्द्रा शो रुम पर भी फोरव्हीलर खरीदने के लिए बड़ी संख्या में खरीदार पहुंचे हुए थे जिन्हें क्रमवार रुप से डिलेवरी दी गई.

गर्म रहा टू व्हीलर्स का बाजार

टू व्हीलर्स के मामले में टीवीएस गुलाबबाग में युवाओं का रुझान अपाची और राइडर जैसे बाईक्स पर केन्द्रित रही जबकि स्पोर्टस को भी लोगों ने पसंद किया. ग्राहकों की सुविधा के लिए शोरूम में कई काउंटर लगाए गये थे जहां तैनात कर्मी तमाम जानकारियां ग्राहकों को उपलब्ध करा रहे थे. हीरे के अलग-अलग शोरुम से काहीं 8 सौ तो कहीं एक हजार बाइक की बुकिंग थी. इसी तरह होंडा के साढ़े तीन सौ वाहन बिक गये. कई बाइक डीलरों ने बताया कि बाईक्स की आपूर्ति में कोई कमी नहीं रही. एडवांस बुकिंग के अलावा ग्राहकों को हाथो हाथ गाड़ियां भी दी गयी. ग्राहकों के लिए खान पान का भी इंतजाम रहा.

सर्राफा बाजार में 50 करोड़ के कारोबार का अनुमान

सर्राफा व्यापारियों की मानें तो पूरे जिलेभर में जम कर जेवरातों की खरीदारी की गई. सर्राफा बाजार के कारोबारियों की मानें तो पूर्णिया में ज्वेलरी की छोटी-बड़ी 126 दुकानें हैं. इसके अलावा बड़े ब्रांडों में तनिष्क, रिलायंस और कल्याण जीएसटी कीदरों में कटौती का असर दिखा. ग्राहक जरुरत के हिसाब से खरीदारी कर रहे थे. इस बाजार में चांदी के सिक्कों की बिकवाली अपेक्षाकृत अधिक रही. मध्यमवर्गीय लोगों ने सबसे ज्यादा चांदी का ही सिक्का खरीदा. शहर के दुल्हन ज्वेलरी, गहना ज्वेलर्स, कालीपद ज्वेलर्स में ज्यादा भीड़ देखी गई.

इलेक्ट्रानिक उपकरण खरीदने जुटे लोग

इलेक्ट्रानिक बाजार में टीवी, फ्रिज, एसी, वाशिग मशीन खूब बिकी. इलेक्ट्रानिक उपकरण विक्रेताओं की मानें तो शादी विवाह के दिन करीब आ गये हैं और यही कारण है कि लोगउस नजरिये से भी धनतेरस पर्व पर एसी, फ्रिज, टीवी की खरीदारी कर रहे हैं. इलेक्ट्रानिक उपकरण विक्रेताओ का कहना है कि जिले में करीब पांच से छह करोड़ के इलेक्ट्रानिक उपकरणों की बिक्री हुई है. फैंसी लाइटों से लेकर चांदी के गणेश-लक्ष्मी भी लोगों ने खरीदे.

बूम कर गया बर्तन बाजार

बर्तन कारोबारी रामकिशुन साह बताते हैं कि इस बार कापर स्टील इनर के बर्तन व फैंसी स्टील के जग, गिलास, भोजन थाल, कैसरोल आदि की बिक्री अधिक हुई है. इस बार धनतेरस पर बेहतर बिक्री बर्तनों की हुई है. फैंसी बर्तनों की भी बिक्री हुई. शहर के भट्ठा बाजार, रजनी चौक, काली बाड़ी चौक, चित्रवाणी रोड, डिलक्स चौक,कचहरी बाजार, अम्बेडकर मार्केट, विकास बाजार, खुश्कीबाग, गुलाबबाग आदि के बर्तनों की दुकानों पर भारी भीड़ रही. महादेव बर्तन की दुकान में काफी भीड़ दिखी. कारोबारियों का अनुमान है कि इस दौरान करीब चार से पांच करोड़ के बर्तनों की बिक्री हुई. मध्यमवर्गीय लोगों की खरीदारी बर्तन बाजार में ही अधिक हुई. लोगों ने सबसे कम दाम में चम्मच खरीदा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel