धमदाहा . आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के उद्देश्य से धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुमार के नेतृत्व में बीएसएफ के जवानों ने शनिवार को धमदाहा मुख्य बाजार एवं आसपास के इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला.मार्च के दौरान लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की. इसके बाद थाना पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त दल ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें दोपहिया, चारपहिया सहित सभी प्रकार के वाहनों की बारीकी से जांच की गई. थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अवांछित गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है. सुरक्षा बल लगातार गश्त और जांच अभियान चलाकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

