19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक नौजवान को जनता का प्यार व समर्थन देख घबरा गयी है भाजपा: तेजस्वी

एक नौजवान को जनता का प्यार व समर्थन देख घबरा गयी है भाजपा: तेजस्वी

डगरूआ (पूर्णिया). बायसी विधानसभा के राजद प्रत्याशी हाजी अब्दुस सुबहान के पक्ष में गुरुवार को बेलगच्छी में जनसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि 37 साल के एक नौजवान से भाजपा घबरा गयी है. 30-30 हेलीकॉप्टर पीछे छोड़ दिया है. अपनी सारी एजेंसी, ए टीम, बी टीम सबको लगा दिया है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि बिहार में परिवर्तन की हवा चल पड़ी है. मुझे हर जगह जनता का प्यार व समर्थन मिल रहा है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमारी सरकार बनाइए. तेजस्वी ने जो कहा है वह करेगा. हमारी सरकार बनने पर जिस परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है उस परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जायेगी. हम सरकार में आयेंगे, तो बिहार की तस्वीर को बदल देंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार परिवर्तन होने के बाद बिहार के लोगों को पढ़ाई, कमाई और दवाई की सुविधा यहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि हमारे विधायक रुकनुद्दीन साहब पार्टी के साथ लगातार मजबूती के साथ खड़े हैं. आप लोग सरकार बनाइये हम इन्हें पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी देंगे. सभा में राजद प्रत्याशी हाजी अब्दुस सुबहान, पूर्व विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद, उपप्रमुख मोजाहिर सुल्तान, इसराइल आजाद, राजद नेता अरुण यादव, नवीन कुमार यादव, मुजफ्फर हुसैन, नैयर आलम, जावेद आलम, पूर्व मुखिया सलाउद्दीन, कांग्रेस नेता मो मुजीब, राशिद करजई, अफरोज अंसारी, सबनूर आलम, मामून सरकार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel