पूर्णिया. भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला कमेटी का विस्तार किया गया है. पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार दास ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की. यह विस्तार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया एवं जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की सहमति से किया गया है. नयी कमेटी में उपाध्यक्ष चंद्रदेव साह, प्रमोद कुमार मंडल, सिकंदर मंडल, मिथिलेश कुमार, नन्द जी महतो, नवल किशोर राय, महामंत्री मनोज चौधरी, मनोज चौहान, मंत्री संतोष कुमार, विजय कुमार साह, सूरज मंडल, रवि राज साह, प्रभाष शंकर यादव, पिंकू विश्वास, कोषाध्यक्ष श्याम पंडित, सोशल मीडिया प्रभारी जय किशन साह एवं प्रवक्ता प्रभाष कुमार शामिल हैं. इनके अलावा अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों को भी दायित्व सौंपा गया है. इस अवसर पर मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री दास ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन के प्रति पूर्ण निष्ठा, समर्पण और कर्मठता से कार्य करते हुए भाजपा को सशक्त और मजबूत बनाना ही हम सबका लक्ष्य होना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

