हरदा. मरंगा थानाक्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे लोहापुल चौक समीप सड़क हादसे में बीती देर शाम एक राजमिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान गंगेली पंचायत के चपय निवासी स्व सीताराम यादव के 29 वर्षीय पुत्र छट्ठू यादव के रूप में की गई. मृतक अपना दैनिक काम कर अपने घर लौट रहे थे. दूसरा व्यक्ति जख्मी लड्डू पासवान बताया गया .दोनों मजदूरी करके परमानंदपुर सड़क से ज्योंहि राष्ट्रीय उच्च मार्ग 31 में लोहापुल चौक पर ग्लैमर बाइक से सड़क पार कर रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी. इससे राजमिस्त्री छट्ठू यादव का घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को दी. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. सूचना पाकर मरंगा थाना पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जाएगा. साथ ही घटना से संबंधित हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है. परिजन घटनास्थल पहुंचे. मृतक की पत्नी काजल कुमारी और तीन बच्चे ,एक पुत्री सोनाली ,दो पुत्र भोला का रो रो कर बुरा हाल है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

