Bihar News: पटना. पूर्णिया एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है. छठ के मौके पर भीड़ के मद्देनजर यहां से एक और उड़ान शुरू होने जा रही है. दिल्ली के बाद अब पूर्णिया से हैदराबाद के बीच भी सीधी उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है. यह सेवा विमानन कंपनी इंडिगो शुरू कर रही है. इस हवाई सेवा की 26 अक्टूबर से शुरुआत होने जा रही है. इसके लिए टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गयी है. इंडिगो इस सेवा के लिए अपनी एयर बस विमान का उपयोग करेगी. यह सेवा रोजाना पूर्णिया से हैदराबाद के लिए होगी. हैदराबाद से दोपहर 12.15 में चलकर 02:25 में यह फ्लाइट पूर्णिया पहुंचेगी. फिर दोपहर 3:25 में पूर्णिया से उड़ान भरेगी और शाम 5:50 में हैदराबाद पहुंचेगी.
पूर्णिया-हैदराबाद का बेसिक किराया 4 हजार
पूर्णिया से हैदराबाद के लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो गयी है. पूर्णिया से हैदराबाद का बेसिक किराया महज 4 हजार रुपाया है, जो बागडोगरा, पटना या दरभंगा एयरपोर्ट के मुकाबले काफी कम है. टूर ऑपरेटरों का कहना है कि बागडोगरा से हैदाराबाद का आठ से 10 हजार रुपये किराया है, जबकि पटना से हैदराबाद का किराया 7 से 10 हजार रुपया है. इसके साथ ही सीमांचल के लोगों को बागडोगरा जाने में अलग से समय और धन बर्बाद होता था.
खरना के दिन शुरू होगी सेवा
एयरपोर्ट डायरेक्टर डीपी गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूर्णिया से दिल्ली के बाद अब हैदराबाद के लिए हवाई सेवा की शुरूआत हो रही है. 26 अक्टूबर को खरना के दिन इस सेवा की शुरुआत हो रही है. 27 को डूबते सूर्य और 28 को उगते सूर्य को लोग अर्घ्य देंगे. इस अवसर पर पूर्णिया एयरपोर्ट की दीवार को कलाकृति से सजाया गया है. यहां आनेवाले यात्रियों को छठ पूजा की अलौकिक छटा देखने को मिलेगी.

