12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगले वर्ष फिर आने की विनती के साथ नम आंखों से मां को किया विदा

सौरा नदी में किया गया देवी दुर्गा का विसर्जन

असीम आस्था के साथ शहर की सौरा नदी में किया गया देवी दुर्गा का विसर्जन

नौ दिनों के शारदीय नवरात्र के बाद शांति व सौहार्द के बीच दशहरा सम्पन्न

विसर्जन से पहले मां के दर्शन के लिए पूजा पंडालों में उमड़ी भक्तों की भीड़

पूर्णिया. नौ दिनों तक चले शारदीय नवरात्र के बाद शुक्रवार को विजयादशमी धूमधाम से मनायी गयी. इस बीच शांति व सौहार्द के माहौल में विजयादशमी का पर्व संपन्न हुआ. इस बीच शुक्रवार को लोगों ने विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा एवं अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा का दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की. कहीं-कहीं गुरुवार तो कहीं शुक्रवार को असीम आस्था के साथ देवी दुर्गा का विसर्जन किया गया और मां दुर्गा को नम आंखों से विदाई दी गई. खास तौर पर बंगाली समाज ने रविवार को प्रतिमा का विसर्जन किया. इस बीच पूरा शहर जय मां दुर्गा के जयघोष से गूंजता रहा. शारदीय नवरात्र में चले पूजा-पाठ, हवन, और भक्ति की अनवरत धारा ने पूरे जिले को धार्मिक ऊर्जा से भर दिया. इस दौरान भक्तों ने पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ माता की सेवा की. अंतिम दिन माता की प्रतिमा के विसर्जन से पहले पूजन पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. लाल चुनरी ओढ़े बड़ी संख्या में लोग मां के दर्शन के लिए बेताब दिखे. विसर्जन के लिए पंडालों में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और भक्ति गीतों के साथ विसर्जन के लिए निकल पड़े. विसर्जन के दौरान माता के जयकारों से वातावरण गूंज उठा. शहर के विभिन्न मार्गों पर जयकारा लगाते हुए लोग अलग-अलग सौरा नदी के घाटों पर पहुंचे. कई लोग पूर्णिया सिटी तो कई कप्तान पुल और कई बेलौरी के समीप सौरा नदी घाट पर पहुंचे और प्रतिमा का विसर्जन किया. इस दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel