भवानीपुर. नगर पंचायत भवानीपुर को बिहार सरकार से एक नया शव वाहन मिला है. शव वाहन को मुख्य पार्षद सावन कुमार, उपमुख्य पार्षद शांति देवी, कार्यपालक पदाधिकारी कशिश कुमारी, स्वच्छता पदाधिकारी प्रशांत वर्धन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुख्य पार्षद सावन कुमार ने बताया कि शव वाहन मिलने से क्षेत्र के लोगों को शव ले जाने में जो परेशानी होती थी, अधिक किराया देकर वाहन ले जाना पड़ता था उससे अब राहत मिलेगी. कार्यपालक पदाधिकारी कशिश कुमारी ने बताया कि वाहन ले जाने के लिए न्यूनतम राशि वाहन ले जाने वाले व्यक्ति को कार्यालय में जमा करना होगा.इस वाहन में डी- फ्रिज की व्यवस्था है जिससे जरूरत पड़ने पर शव को 5 दिनों तक सुरक्षित रखा जा सकता है. स्वच्छता पदाधिकारी प्रशांत वर्धन ने कहा कि नगर पंचायत को शव वाहन मिलने से प्रखंड स्तर पर किसी भी व्यक्ति को इस वाहन की आवश्यकता होगी तो उन्हें कार्यालय में आवेदन उपलब्ध कराते हुए सहयोग राशि जमा करना होगा और उन्हें वाहन उपलब्ध दिया जायेगा. मौके पर नेहा कुमारी ,सशक्त स्थायी समिति सदस्य मनीष कुमार महतो, पार्षद दुर्गी देवी, कल्पना देवी, प्रीति देवी, रीना मिश्रा, मुन्ना पासवान ,दीपक यादव, मुन्ना यादव , प्रभास कुमार सहित वार्ड पार्षद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

