नीट परीक्षा को लेकर आर्थिक अपराध इकाई ने जारी की एडवाइजरी
पूर्णिया. चार मई को होने वाली नीट की परीक्षा को लेकर आर्थिक अपराध इकाई ने एडवाइजरी की है. जारी पत्र में कहा गया है कि साइबर अपराधी एवं असामाजिक तत्वों द्वारा परीक्षा के प्रश्न पत्र और उत्तर पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों से पैसे की ठगी करने का कुत्सित प्रयास किया जा सकता है, इसके संबंध में सतर्कता बरतने की आवश्कता है. नीट परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र एवं उत्तर पत्र उपलब्ध कराने जैसे किसी भी व्यक्ति या परीक्षार्थी को फर्जी कॉल या सोशल मीडिया, ई-मेल पर ऐसे मैसेज आये और पैसे की मांग करे तो सतर्क होने की जरूरत है. इसकी सूचना तुरंत नजदीकी थाना या साइबर थाना में दें. परीक्षा से संबंधित भ्रम फैलाने वाले मैसेज को किसी दूसरे लोगों या ग्रुप में फारवर्ड न करने की हिदायत दी गयी है. कहा गया है कि अगर किसी सोशल मीडिया पर कोई प्रश्न पत्र या उत्तर पत्र वायरल करने की बात प्रकाश में आती हो, तो तुरंत पोस्ट करने वाले के बारे में तथा सोशल मीडिया से संबंधित (यू आर एल) की सूचना संबंधित थाना या साइबर थाना में दें, ताकि इसकी सत्यतता की तुरंत जांच की जा सके. परीक्षा में कदाचार को रोकने के निमित द पब्लिक एग्जामिनेशन एक्ट 2024 के तहत 10 साल तक का कारावास एवं एक करोड़ का जुर्माना लगाया जा सकता है. साथ ही नये कानून भारतीय न्याय सहिंता 2023 में भी परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए कठोरतम् कानून बनाये गये हैं.इस पर दें सूचना
परीक्षा से संबंधित आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना स्थित कार्यरत सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मॉनिटरिंग यूनिट के मोबाइल, वॉट्सएप नंबर 8544428404 एवं Email ID- spcyber-bih@gov.in पर तुरंत सूचना दें. ऐसे फर्जी कॉल द्वारा साइबर ठगी से संबंधित सूचना एनसीआरपी पोर्टल के हेल्पलाईन नंबर 1930 पर भी अवश्य दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

