धमदाहा. प्रखंड के माली पंचायत स्थित वायसीसी क्रिकेट क्लब चन्दननगर माली ग्राउंड में रविवार को टी 20 टूनामेंट का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन माली पंचायत के मुखिया रितेश कुमार यादव ने फीता काट किया . पहला लीग मैच भवानीपुर और बरबरिया के बिच खेला गया .बरबरिया की टीम ने पहले टॉस जीतकर भवानीपुर को बल्लेबाजी करने दिया. वही बल्लेबाजी करते हुए भवानीपुर ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 217 रन बनाये.उस लक्ष्य का पीछा करते हुए बरबरिया की टीम ने 17 वें ओवर में 6 विकेट खोकर 218 रन बनाकर भवानीपुर को पराजित किया. बरबरिया की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इस मौके पर वायसीसी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष टिंकू कुमार सिंह, उपाध्यक्ष बब्बर सिंह उर्फ ब्रजेश सिंह ,रणजीत यादव , डब्लू सिंह, गौरव सिंह ,दिवेश मंडल, बीसो कुमार, जयकृष्ण मुर्मू ,लालकिशोर टुड्डू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

