भवानीपुर. एसपी स्वीटी सेहरावत के आदेश पर शुक्रवार को बलिया थाना क्षेत्र में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. यह जांच भवानीपुर–बलिया–मजोरा मुख्य मार्ग पर असकतिया के पास की गयी. बलिया थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में चले इस अभियान के दौरान दर्जनों दोपहिया वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस और बिना वाहन कागजात के बाइक चलाने वालों पर सख्ती बरती गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराध नियंत्रण और आमजन में कानून के प्रति जागरूकता लाने के लिए यह कार्रवाई जरूरी है. अक्सर अपराधी बाइक का इस्तेमाल कर वारदात को अंजाम देते हैं, ऐसे में इस तरह की जांच से उनके मंसूबों पर रोक लगायी जा सकती है. जांच के दौरान कई वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला गया. वहीं मानक विहीन वाहनों पर भी कार्रवाई की गयी. यह अभियान केवल मुख्य मार्गों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि गांवों और आंतरिक इलाकों में भी सघन जांच की जाएगी, ताकि हर स्तर पर अपराधियों पर नजर रखी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

