21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया के आयुष्मान ने सिंगापुर में दिखाया अपना हिप हॉप का जलवा

पूर्णिया

पूर्णिया. हौसला और इमानदारी से किया गया प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाता. अगर इंसान के अन्दर लगन हो तो कोई भी परेशानी उसके राह का रोड़ा नहीं बन सकता. कुछ इसी को साबित कर दिखाया है स्थानीय खुश्कीबाग निवासी रतन पोद्दार के सुपुत्र आयुष्मान ने. पूर्णिया के आयुष्मान ने सिंगापुर में आयोजित पाश्चात्य नृत्य शैली हिफ हॉप प्रतियोगिता में भाग लेकर इस जिले का नाम रौशन किया है. इस प्रतियोगिता में आयुष्मान ने टॉप 6 में अपना स्थान बनाया है. बचपन से ही डांस के शौक़ीन रहे आयुष्मान ने सर्वप्रथम संस्कार भारती नामक संस्था से जुड़कर लोकनृत्य से खुद को जोड़ा. फिर किछ अलग करने की तमन्ना में इनका झुकाव पाश्चात्य नृत्य शैली हिफ हॉप की तरफ हुआ. लेकिन यहां उसके प्रशिक्षण नहीं रहने के कारण इसकी शिक्षा के लिए उन्हें बेंगलुरु जाना पडा और तमाम झंझावातों को झेलते हुए इंटरनेशनल नृत्य गुरु एंटो से इस नृत्य का प्रशिक्षण लिया, इनकी सीखने की चाहत और प्रतियोगिता में भाग लेने का जुझारू स्वभाव इन्हें सिंगापुर तक पहुंचा दिया. जहां आयोजित पाश्चात्य नृत्य शैली हिप हॉप प्रतियोगिता में 20 से अधिक देशों से लगभग 300 से ज्यादा प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी आखिर में इनमें आयुष्मान ने शीर्ष 6 में अपना स्थान बनाया. आयुष्मान ने बताया कि उनके पास सिंगापुर जाने के पैसे भी कम पड़ रहे थे. वीजा बार बार रिजेक्ट हो रहा था लेकिन उन्होंने अपने हौसले को कभी टूटने नहीं दिया. उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिवार सहित संस्कार भारती संस्था के सदस्यों ने आयुष्मान को ढेरों शुभकामनायें दी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel