प्रतिनिधि, बनमनखी. बनमनखी अनुमंडल अग्निशामन की ओर से 14 अप्रैल से अग्निशमन सेवा सप्ताह पखवाड़ा चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बनमनखी के निजी स्कूल में विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया गया. जागरूकता कार्यक्रम के तहत अग्निशमन सेवा कर्मियों द्वारा मॉकड्रिल, पिन फ्लैग के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी में स्कूल के छात्र-छात्राएं और शिक्षकगण शामिल हुए. प्रभात फेरी के उपरांत आग लगने पर आग से बचाव के सारे गुर सिखाए गये. सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलेगा. अग्निशमन सेवा के शहीद जवानों की स्मृति में हर साल यह सप्ताह मनाया जाता है.इस मौके पर प्रधान अग्निक मंगल प्रसाद, अग्निक आदेश कुमार, अग्निक विक्रम कुमार, अग्निक प्रशांत कुमार, अग्निक प्रह्लाद कुमार और कुमार विरेन्द्र मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है