23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले की 9वीं नेत्रदानी बनीं अवंतिका देवी, छह आंखों को मिलेगी रोशनी

मृत्यु अटल सत्य है और एक दिन हर किसी को जाना है. लोग जीते जी जो शोहरत और नाम कमाते हैं.

मरणोपरांत अवंतिका देवी के पुत्र व घरवालों ने कराया अंगदान

पूर्णिया. मृत्यु अटल सत्य है और एक दिन हर किसी को जाना है. लोग जीते जी जो शोहरत और नाम कमाते हैं. वह इंसान के मृत्यु के साथ ही खत्म हो जाता है. सांस छूटने के बाद लोग बड़े से बड़े लोग का नाम तक नहीं लेते. मगर दानी के साथ ऐसा नहीं होता. यही कारण है कि महाभारत के पात्र कर्ण के नाम के साथ आज भी दानवीर जोड़ा जाता है. अंगदान करने वाला व्यक्ति मृत्यु के बाद भी न केवल इस संसार में अपने अंग के माध्यम से रह सकता है, बल्कि उसका नाम भी दुनिया छोड़ने के बाद रहता है. दधीचि देहदान समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने उक्त बातें सोमवार को अवंतिका देवी के नेत्रदान के अवसर पर कही.

दरअसल, सोमवार को अवंतिका देवी की मृत्यु के बाद उनके पुत्र और परिवार के लोगों ने उनकी आंखों के कॉर्निया का दान कराया. अवंतिका देवी की मृत्यु 71 वर्ष की आयु में शहर के विवेकानंद कॉलोनी स्थित उनके आवास पर हुई. उनकी मृत्यु के बाद अवंतिका देवी के पुत्र संजीव कुमार सिन्हा ने ग्रीन पूर्णिया के सचिव रविंद्र साह से संपर्क किया. श्री साह ने डॉ गुप्ता को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर डॉ गुप्ता ने नेत्रदान करने के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज की डॉ शिवानी को कॉल किया. डॉ शिवानी की अगुवाई में डॉ मो. आरीफ ने अवंतिका देवी का मरणोपरांत नेत्रदान कराया.

बता दें कि अवंतिका देवी ग्रीन पूर्णिया संस्था की पहली और जिले की 9वीं नेत्रदानी हैं. अवंतिका देवी का पूरा परिवार भी मरणोपरांत नेत्रदान करने की इच्छा जतायी है. अवंतिका देवी से पहले सर्जन डॉ ओपी साह जिले के 8वें नेत्रदानी बने थे. स्व डॉ. ओपी साह जिले के पहले डॉक्टर थे जिन्होंने मृत्यु के उपरांत नेत्रदान किया था. इस मौके पर श्रीराम सेवा संघ के राणा सिंह के अलावा रूपेश डुंगरवाल, हीना सैयद,पूजा साह, तोफिक आलम, मो. कामिल आदि मौजूद थे.फोटो- 19 पूर्णिया 15-नेत्रदान के मौके पर मौजूद डॉ एके गुप्ता व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel