केनगर. केनगर थानाक्षेत्र के एसएच 65 पर काझा कोठी के समीप नर्सरी के पास पिकअप वैन एवं ऑटो की आमने-सामने टक्कर में ऑटो चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना शुक्रवार की रात्रि करीब 9 बजे की बतायी गयी. मृतक विपिन पासवान (30) गणेशपुर पंचायत के वार्ड 17 निवासी मन्नी पासवान का पुत्र था. बताया गया कि मृतक विपिन ने धनतेरस के दिन ही सीएनजी चालित नयी ऑटो खरीदी थी जो स्वयं चलाता भी था. शुक्रवार की संध्या मृतक विपिन सवारी को पूर्णिया पहुंचाकर वापस अपने घर गणेशपुर आ रहा था .रास्ते में काझा कोठी के समीप नर्सरी के पास विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित पिकअप वैन से टक्कर हो गई. इसमें ऑटो चालक विपिन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. टक्कर के बाद पिकअप चालक फरार हो गया. घटना की सूचना केनगर थाना पुलिस को दी गई. काझा पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार साह, गणेशपुर पंचायत के मुखिया अंजनी पासवान, उपसरपंच कलानंद पासवान, अभिमन्यु पासवान एवं स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने मृत विपिन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया. इधर मृतक की पत्नी पूजा देवी, माता कानवा देवी, दस वर्षिय पुत्री रीता कुमारी का रो रोकर बुरा हाल है. विपिन की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अज्ञात पिकअप वैन की तलाश में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

