केनगर. लोकतंत्र का महापर्व विधानसभा चुनाव 2025 को सफल बनाने के लिए केनगर प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को प्रखंड के गणेशपुर पंचायत अंतर्गत बैरगाछी गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या-314 व 315 में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीसीएम कंचन कुमारी के नेतृत्व में आशा व आशा फैसिलिटेटर ने स्वीप कार्यक्रम के बैनर तले रैली निकाली. इस दौरान गीत संगीत के माध्यम से घर-घर संपर्क कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. साथ ही आशा ने घरों के बाहर रंगोली व स्लोगन लिखकर मतदान का संदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

