पूर्णिया. बिहार लोक सांस्कृतिक मंच पूर्णिया द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. इसका उद्घाटन पूर्णिया महापौर विभा कुमारी ने किया. साथ में समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ पासवान,स्वागत अध्यक्ष राजेश कुमार, बलराम यादव, समिति के उपाध्यक्ष विजय कुमार राय, मंटू गुप्ता, राकेश राय, संगीत निदेशिका चांदनी शुक्ला,स्वीटी झा, पूजा समितियों के सदस्य मौजूद थे. बिहार लोक सांस्कृतिक मंच के निर्देशिका चांदनी शुक्ला ने कहा कि बिहार की संस्कृति को जिस प्रकार से इस मंच पर उतारा गया वह काबिलेतारीफ है. कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश वंदना एवं स्वागत गान के साथ प्रारंभ हुआ. इसके बाद एक पर एक की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी. सीमा चकेवा,छठ गीत, मैथिली लोकगीत जाट जतिन एवं हनुमान चालीसा पर अभिमन्यु और अनमोल का प्रदर्शन सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

