8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवाओं में ऊर्जा भर रहा है आर्ट ऑफ लिविंग : डाॅ एके गुप्ता

आगामी एक मार्च तक चलेगा यूथ लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम

आगामी एक मार्च तक चलेगा यूथ लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम

आठ मार्च को पूर्णिया पहुंच रहे हैं गुरुदेव श्री श्री रविशंकर

पूर्णिया. पूर्णिया के जाने-माने सर्जन, भाजपा नेता एवं ग्रीन पूर्णिया के अध्यक्ष डा. अनिल कुमार गुप्ता ने कहा है कि युवा ही किसी देश का भविष्य होते हैं. ऐसे में अगर युवाओं को आंतरिक और बाह्य रूप से सशक्त बना दिया जाए और सही दिशा मिल जाए तो देश और समाज की दशा और दिशा दोनों बदल सकती है. इसी उद्देश्य से वैश्विक मानवतावादी एवं आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग पूर्णिया में युवाओं में ऊर्जा भरने का कार्य कर रही है. डाॅ अनिल कुमार गुप्ता ने यहां बताया कि इसी नजरिये से संस्था के जिला समन्वयक शिवेश सिंह के नेतृत्व में एक वृहत ‘युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि बीते 23 फरवरी से सम्राट अशोक एन्क्लेव में शुरू हुआ यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 1 मार्च तक चलेगा. उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी शांति और विश्व बंधुत्व के अग्रदूत माने जाते हैं. ऐसे में उनकी संस्था तनाव मुक्त और हिंसा मुक्त समाज के निर्माण के लिए पूरी दुनिया में युवाओं को सशक्त बनाने के लिए अभियान चलाती है और युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन करती है. गौरतलब है कि आगामी आठ मार्च को गुरुदेव श्री श्री रविशंकर पूर्णिया आ रहे हैं. यहां रंगभूमि मैदान में आयोजित महासत्संग में वे भाग लेंगे. इस अवसर पर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम और भी विशेष बन गया है क्योंकि इसमें युवाओं को नशा मुक्ति को बढ़ावा देने , उनमें नेतृत्व क्षमता बढ़ाने, उनके व्यक्तित्व विकास, उनके अंदर संचार कौशल को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं. इतना ही नहीं, युवाओं में तनाव, गुस्सा, अवसाद और निराशा को दूर करने के लिए उन्हें ज्ञान और ध्यान के माध्यम से आंतरिक रूप से सशक्त बनाने का जतन किया जा रहा है. इस आयोजन की तैयारी में जुटे डा. गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण बाद सभी प्रतिभागी युवा ‘युवाचार्य’ कहलाएंगे और अपने स्थानीय क्षेत्र में प्रगति, बदलाव और शांति के लिए एक लीडर और स्वयंसेवक के तौर पर कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा संचलित इस कार्यक्रम में कुल 50 युवा भाग ले रहे हैं जिनका प्रशिक्षण महाराष्ट्र से आए आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ प्रशिक्षक जयंत भोले जी द्वारा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी 8 मार्च को होने वाली गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी की ‘उज्ज्वल बिहार यात्रा’ के क्रम में होने वाला यह युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम वास्तव में उज्ज्वल पूर्णिया निर्माण की दिशा में एक सुंदर कदम होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel