11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल में छात्र वर्ग में डीएस कॉलेज व छात्रा वर्ग में अररिया कॉलेज विजेता

पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत आयोजित अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन जीएलएम कॉलेज, बनमनखी में संपन्न हुआ.

बनमनखी. पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत आयोजित अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन जीएलएम कॉलेज, बनमनखी में संपन्न हुआ. दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में छात्र वर्ग के विजेता डीएस कॉलेज कटिहार व उपविजेता एमएल आर्य कॉलेज कसबा रहे. वहीं मैन ऑफ द सीरीज विशाल सिंह डीएस कॉलेज, कटिहार रहे, जबकि महिला वर्ग से विजेता टीम अररिया कॉलेजही तो उपविजेता टीम का खिताब पूर्णिया कॉलेज को मिला. मैन ऑफ द सीरीज़ इशिका कुमार अररिया कॉलेज, अररिया रही. इस मौके पर मुख्य अतिथि डीएस. कॉलेज कटिहार के प्रधानाचार्य प्रो. प्रशांत कुमार ने कहा कि खेल न केवल शरीर को मजबूत बनाता है बल्कि आत्मविश्वास, अनुशासन और सहयोग की भावना को भी बढ़ाता है. वही आयोजन की अध्यक्षता कर रहे जीएलएम कॉलेज,बनमनखी के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद भारतीय ने कहा कि खेल हार और जीत से ऊपर है.यह जीवन को सिखाने का माध्यम है और विद्यार्थियों को संतुलित व्यक्तित्व बनाने की दिशा में प्रेरित करता है.इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. रमीज अहमद,डॉ. रणविजय कुमार,डॉ. अभिषेक आनंद,डॉ. चंदनी कुमारी,डॉ. आसिफ इकबाल, डॉ.मनोज कुमार,डॉ.चंद्र भूषण सहित कई शिक्षाविदों,खेलप्रेमियों और स्थानीय प्रबुद्धजन उपस्थिति रहे, जबकि प्रतियोगिता का सफल संचालन खेल पदाधिकारी डॉ. गिरिधारी हाजरा के संयोजन में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel