भवानीपुर. प्रधानाचार्य डॉ. मुहम्मद कमाल की ओर से रामलाल महाविद्यालय में नैक मूल्यांकन की कवायद शुरू किये जाने की प्रबुद्धजनों ने सराहना की है. शिक्षाविद, दाता सह संस्थापक सदस्य डॉ. शिव नारायण यादव ने बताया कि रामलाल महाविद्यालय माधवनगर के प्रधानाचार्य डॉ. मुहम्मद कमाल ने नैक मूल्यांकन के लिए आइक्यूएसी कमेटी का गठन कर महाविद्यालय को एक नई पहचान दी है. डॉ. यादव ने बताया कि यह कदम कॉलेज परिवार के दृढ संकल्प को प्रदर्शित करता है. आज मुझे प्रसन्नता है कि मुख्यदाता एवं संस्थापक सदस्य के रूप में जो भावना थी उसका साकार स्वरूप आज फलीभूत होते देख रहा हूं. यह बहुत ही खुशी की बात है. महाविद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ हमेशा महाविद्यालय को मेरा सहयोग हमेशा मिलता रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है