– संबद्ध डिग्री कॉलेज के शिक्षकों का शिष्टमंडल विवि प्रशासन से मिला पूर्णिया. पिछली 15 प्रायोगिक व सैद्धांतिक परीक्षाओं में सहयोग करने के एवज में पारिश्रमिक बकाया रहने का मामला संबद्ध डिग्री कॉलेज के शिक्षकों ने उठाया है. पूर्णिया विवि के कुलसचिव को दिये आवेदन में बताया कि वर्ष 2019 की एक , वर्ष 2022 की दो, वर्ष 2023 की 4, वर्ष 2024 की 6 प्रायोगिक परीक्षाओं में सहयोग करने के बाद भी उन्हें मेहनताना नहीं दिया गया है. इसी प्रकार वर्ष 2024 की तीन सैद्धांतिक परीक्षा का भी बकाया है. विवि प्रशासन से शीघ्र भुगतान की गुहार लगायी है. आवेदन देनेवालों में प्रो. अखिलेश कुमार यादव, प्रो. शंभु कुमार सिंह, डॉ. अजय कुमार यादव, प्रो. चंद्रकेतु नारायण समेत करीब ढाई दर्जन शिक्षक शामिल हैं .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है