पूर्णिया. समाजसेवी, ग्रीन पूर्णिया के सक्रिय सदस्य और व्यवसायी आलोक लोहिया भारतीय जनता पार्टी के वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति में शामिल किए गये हैं. भारतीय जनता पार्टी के वाणिज्य प्रकोष्ठ के संयोजक प्रोफेसर डॉक्टर जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता द्वारा श्री लोहिया का यह मनोनयन किया गया है. इस मनोनयन पर आलोक लोहिया ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल एवं वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रोफेसर डॉ जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता के प्रति आभार व्यक्त किया है. श्री लोहिया ने कहा पार्टी ने जिस विश्वास पर हमें यह जिम्मेदारी दी है मैं उसे पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करने का प्रयास करूंगा. श्री लोहिया के इस मनोनयन पर लोगों ने खुशी का इजहार किया है और बधाई दी है. बधाई देने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, प्रदेश मंत्री राकेश कुमार, भाजपा नेता डॉ. एके गुप्ता, व्यवसायी नीलम अग्रवाल, पिंकी गुप्ता, रविन्द्र साह, तौफीक आलम, पंकज श्रीवास्तव, रोटरी क्लब के अनिल लोहिया, अभिनव केजरीवाल, आदित्य केजरीवाल, लालू केडिया, अनूप पंसारी, बिहार प्रादेशिक मारवाडी सम्मेलन सम्मेलन के शाखा अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, मंत्री अनिल गर्ग, साइक्लिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन सिंह, सचिव विजय शंकर, सुरेंद्र सरोज, राजीव सिह विक्की आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

