कसबा. कसबा विधानसभाक्षेत्र के एमएल आर्य कॉलेज में गुरुवार को एनडीए के लोजपा(रामविलास) प्रत्याशी नितेश कुमार सिंह के पक्ष में जनसभा में राज्यसभा सांसद सह भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने कहा कि एनडीए शासन में बिहार का चौमुखी विकास हुआ है. हमें यकीन है कि विकास का यह सिलसिला जारी रखने के लिए एनडीए को आगे भी अपार जनसमर्थन मिलता रहेगा. सभा को एनडीए प्रत्याशी नितेश कुमार सिंह, भाजपा नेता डॉ अनिल कुमार गुप्ता, संजय कुमार मिर्धा, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो हसमत राही सहित एनडीए के कई वरीय नेताओं ने भी संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

