रूपौली. अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन के बैनरतले विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय रुपौली पर प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व सुलेखा देवी सचिव और सीता देवी अध्यक्ष ने किया. इनके अलावा वरिष्ठ नेता वीणा देवी, संगीत देवी, शान्ति देवी सहित दर्जनों महिलाएं शामिल थीं. प्रदर्शन के दौरान माइक्रोफाइनेंस कंपनियों एवं महाजनों द्वारा कर्ज पर सूदखोरी, उत्पीड़न और महिलाओं की बढ़ती आर्थिक असुरक्षा के संदर्भ में ठोस कार्रवाई की मांग की गयी. सात सूत्री मांगों को लेकर आवाज बुलंद की गयी. फोटो. 9 पूर्णिया 22- प्रदर्शन करती ऐपवा कार्यकर्ता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है