पूर्णिया. स्थानीय खुश्कीबाग स्थित कृषि प्रसार प्रशिक्षण केंद्र में खरीफ फसलों को लेकर आयोजित एक कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक विजय खेमका ने बतौर मुख्य अतिथि किया. विधायक ने किसानों को कम खर्च में ज्यादा उपज के मंत्र को अपनाने की सलाह देते हुए कहा कि इससे किसान अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं. इस मौके पर उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे गांव-गांव चौपाल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी सीधे किसानों तक पहुँचाएं और यह सुनिश्चित करें कि उन्नत बीज, खाद और अन्य संसाधन किसानों को सही समय और उचित मूल्य पर उपलब्ध हों. विधायक ने मधुमक्खी पालन, बकरी पालन, सब्जी उत्पादन जैसे विकल्पों को भी अपनाने की सलाह दी. उन्होंने डिजिटल युग में कृषि मोबाइल ऐप्स और पोर्टलों की उपयोगिता भी बताई, जिससे किसान मौसम, मंडी भाव और योजनाओं की अद्यतन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस अवसर पर विधायक ने क्षेत्र के उन्नत किसान शशिभूषण सिंह तथा रामबाबू साह को पुष्प गुच्छसे सम्मानित भी किया. विधायक ने कहा कार्यशाला का उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और खेती को लाभकारी बनाना है. कहा एनडीए सरकार की योजना का लाभ किसानों के घर तक पहुंचा है. विधायक ने चार प्रगतिशील किसानों को कृषि विभाग की योजनानुसार उन्नत प्रभेद का धान बीज वितरित किया. कार्यक्रम में कृषि विभाग, आत्मा के अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक और सैकड़ों किसान उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है