भवानीपुर. भवानीपुर पुलिस ने भवानीपुर थाना कांड संख्या 277/ 25 के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. रघुनाथपुर पंचायत के दुर्गापुर वार्ड संख्या 7 निवासी गोवर्धन साह ने 10 दिसंबर 25 को अपने फरिकण जनार्दन साह, राजू साह सहित पांच व्यक्तियों पर पत्नी तेतरी देवी को बुरी तरह मारपीट कर जख्मी करने एवं 8 हजार रुपया छीनने का मामला दर्ज कराया था. न्यायालय द्वारा अजमानतीय वारंट निर्गत किया गया. न्यायालय के आदेशानुसार गोवर्धन साह एवं उनके पुत्र राजू साह को घर से गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

