जानकीनगर. विधानसभा चुनाव को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बनमनखी पश्चिम इकाई ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया . इसका उद्देश्य मतदान प्रतिशत बढ़ाना और युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना था. कार्यक्रम का नेतृत्व अभाविप पूर्णिया पश्चिम के जिला संयोजक साजन कुमार व नगर मंत्री प्रहलाद कुमार ने किया. मौके पर अभाविप के विभाग संयोजक नितिश निक्कू ने कहा कि मतदान महत्वपूर्ण है .अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल कुमार ने कहा कि निष्पक्ष और सटीक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए हर वोट महत्वपूर्ण है. अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता रंजीत गुप्ता व शशि शेखर कुमार ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान महत्वपूर्ण है. मौके पर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक सिंह,रवि राठौर, चंदन मेहरा,नीरज कुमार आनंद आदि ने भी विचार व्यक्त किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

