बैसा. प्रखंड मुख्यालय में संचालित आधार केन्द्र लगभग 15 दिनों से बंद है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. जन्म प्रमाणपत्र बनने के बाद भी छात्र छात्राओं का आधार कार्ड नहीं बन रहा है जिससे अभिभावक परेशान हैं. वहीं आधार कार्ड नहीं बनने के कारण छात्र छात्राओं का अपार आईडी नहीं बन रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में दूर दराज से ग्रामीण आधार कार्ड सुधरवाने के लिए यहां पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें न तो संतोषजनक जवाब मिल रहा है न ही अन्य जानकारी.सिरसी गांव से आये अरशद ने बताया कि पिछले कई दिनों से मैं आधार सेंटर पर आ रहा हू, लेकिन ताला लगा होने के कारण मुझे लौटना पड़ता है. गोस्तरा निवासी निवासी आफाक आलम ने बताया कि कई दिनों से बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन यहां पर काेई कर्मचारी नहीं मिलता, हमेशा ताला लगा रहता है. दरअसल इन दिनों हर शासकीय और निजी कामों में आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में आधार अपडेट न होने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं केंद्र के बंद हो जाने से दूर दराज के ग्रामीणों को अधिक परेशानी है क्योंकि घर से खर्च करके आने के बाद उन्हें बैरंग लौटना पड़ता है जिससे दिक्कतें बढ़ जाती है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार चौधरी ने बताया कि बैसा प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार सेंटर फिलहाल बंद हैं. उन्होंने बताया कि मुझे जानकारी मिली है कि सॉफ्टवेयर अपडेट हो रहा है. जल्द ही आधार सेंटर चालू हो जायेगा. वही संचालक मो लायक ने बताया कि सॉफ्टवेयर अपडेट हो रहा है जिसके कारण आधार सेंटर बंद है. एक सप्ताह में नया सॉफ्टवेयर आ जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

