चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार, एक की तलाश में छापेमारी

एक की तलाश में छापेमारी
अमौर. अमौर थानाक्षेत्र में पुलिस की सक्रियता के कारण चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा. थाना के पुअनि रामरतन कुमार ने बताया कि 24 जनवरी की शाम को वे पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्ती पर थे. इसी दौरान पिपरा-धुरपैली जाने वाली पक्की सड़क पर सहानगांव के पास एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध युवक आते दिखे. पुलिस को सामने देख वे भागने का प्रयास करने लगे, जिसे देख पुलिस बल ने घेराबंदी कर एक युवक को पकड़ लिया.पकड़े गए युवक की पहचान अमित कुमार 22 वर्ष निवासी इस्लामपुर वार्ड नं. 01, थाना अमौर के रूप में हुई .पुलिस की पूछताछ और जांच में बताया कि यह बाइक चोरी की है जिसका असली नंबर बदल कर चला रहे हैं .अमित के साथ बाइक पर सवार उसका साथी आदित्य कुमार 23 वर्ष, निवासी भवानीपुर, पुलिस को चकमा देकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा.पुलिस ने बरामद मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है और गिरफ्तार युवक अमित कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




