12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आकर्षण का केंद्र है असम कला की तर्ज पर रामबाग में बना बांस-बत्तियों से बना पूजन पंडाल

पूर्णिया

पूर्णिया. असम कला की तर्ज पर बांस और उसकी बत्तियों से बना रामबाग का पूजन पंडाल पूरे शहर में आकर्षण का केन्द्र बन गया है. शहर के लोग इसे देखने के लिए भी वहां पहुंच रहे हैं. रामबाग ब्रह्मस्थान चौक के स्थित सत्य सारथी मां दुर्गा पूजा समिति द्वारा यहां इस साल पर दुर्गा पूजनोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को पट खुलने के बाद यहां लोग देवी दुर्गा की विशाल प्रतिमा का दर्शन करेंगे. प्रतिमा की लंबाई करीब 10 फिट है जबकि अन्य प्रतिमाओं का कद अपेक्षाकुत छोटा रखा गया है जो इसे भव्य स्वरुप प्रदान करता है. खास यह है कि यहां पंडाल के अंदर प्रवेश करने पर वृंदावन का अहसास होगा. पंडाल की सीलिंग में रंगबिरंगी लाइट लगायी गयी है जिससे खूबसूरती स्वाभाविक रुप से बढ़ जाती है. यहां पूजा के दौरान वृंदावन से आये कलाकारों द्वारा हमेशा की तरह इस साल भी भजन के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. पूजा समिति के अध्यक्ष अभिजीत आनंद बताते हैं कि पिछले सात सालों से दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है. अध्यक्ष श्री आनंद का कहना है कि श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था है. पूजा समिति की पूरी टीम युवाओं की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel